चलता रह रस्ते-रस्ते / Chalta rah raste-raste
चलता रह रस्ते रस्ते- वीडियो देखे
चलता रह रस्ते-रस्ते
ओ रे बावरे मन ।
फिर ना तु रस्ते-रस्ते ।
ठहर जा तु कुछ घड़ी ।
थाम ले घड़याँ सारी ।
थाम ले सब हस्ते-हस्ते ।
ओ रे बावरे मन ।
फिर ना तु रस्ते-रस्ते ।।
कौन घड़ जाना है ।
मरना है जहाँन से ।
कौन घड़ी मिट जाना ।
रह जानी है राहे ।
भूल जा सब तू ।
भूल ना रास्ते ।
जाना है मंजिल को ।
जाना है हँसने -हँसते ।
ओ रे बावरे मन ।।
वो लोग जो हँसते थे ।
कसते थे फबकियाँ तुझ पर ।
रह गई अतित में सब ।
सब रह गई अकाल में ।
कल वो बित गया ।
बित गई घड़ियाँ सारी ।
भूल सारी बातों को ।
आ चल दूर कहीं ।
ओ रे बावरे मन ।
मन था हँसते-हँसते ।
जाना है दूर तुझे ।
जाना है इसी रस्ते ।।
देख ना सपने ज्यादा ।
जी ले इन घड़ियो को तु ।
जी ले सब को ।
चलते-चलते हस्ते-हस्ते ।
ओ रे बावरे मन ।
सुन ले हँसते-हँसते ।
जाना है दूर तो ।
रूक जा कहते-कहते ।
सुनता कौन यँहा पर ।
हर कोई कहता है ।
बस अपनी गाता जग ।
अपनी ही सुनता जग ।
अपनी ही चुनता है ।
सुने जिसको, तुझे बनना है वो ।
जाना है मंजिल वो ।
चलता रहे हँसते-हँसते ।
तेरे से जुडे सब ।
तेरा नाम लेते है ।
तुझको चुनते है ।
भूल कर मेरा संघर्ष ।
तेरा नाम जपते है ।
जाना है साथ तेरे ।
लोग यही सुनते है ।
ओ रे बावरे मन ।
सुन ले हँसते-हँसते ।
जाना है दूर तो,
चलता रह रस्ते -रस्ते ।।
Kavitarani1
21
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें