वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai
वो मेरी परवाह करती है- वीडियो देखे
वो मेरी परवाह करती है
वो मेरी परवाह करती है ।
सुबह-सवेरे चाय-गरम करती है ।
वो पास मेरे हमेशा रहती है ।
दुर रखुं तो दूरी सहती है ।
अपने मन की सब वो कहती है ।
मेरी है सदा ये कहती है ।।
मेरे नाम का सिंदूर उसे भाता है ।
दिल पे मेरा मंगलसुत्र उसे सुहाता है ।
कलाई की चूढीयाँ उसे कम लगती है ।
साड़ी में रहना वो चाहती है ।।
जिद करना उसे कम आता है ।
जैसे कहो वैसे रहना आता है ।
वो मेरी हर बात सुनती है ।
जो समझ ना आये तो चुप रहती है ।
मेरे काम को वो अपनाती है ।।
हर दिन वो अपना मन लगाती है ।
वो मेरे जीवन का सहारा है ।
जीवन उसके साथ बड़ा प्यारा है ।
वो लक्ष्मी मेरे आंगन को वो जगाती है ।
वो मेरी आस करती है ।
वो मुझे प्यार करती है ।।
Kavitarani1
106
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें