सोनिया | Soniya



 Soniya - video dekhe

सोनिया 


मेरे सोनिया मेरे हानियाँ, 

कितना सोचूँ कितना कहुँ, 

कितनी बातें तेरी करूँ, 

कितने किस्से कितनी बातें, 

कितना मैं सोंच रहा,

मेरे सोनिया मेरे हानियाँ, 

कैसा चेहरा कैसी बातें, 

कैसा होगा साथ तेरा,

सबसे कहूँ सबसे पूछूँ,

तेरी बातें तेरी कहानियाँ, 

ढुँढता शामें, 

तेरी ही सारी जवानियाँ,

याद करता मेरी हानियाँ, 

मेरे सोनिया मेरे हानियाँ,

कितने किस्से, कितनी कहानियाँ। 

लब तेरे तेरा चेहरा,

सोचता रहूँ जवानियाँ, 

तेरी बातें तेरा चेहरा,

कैसा होगा तेरा रूतबा,

तेरी बातें तेरे किस्से,

मेरे सोनिया मेरे हानियाँ।। 


Kavitarani1 

117

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर से | Fir se

तुम मिली नहीं | Tum mili nhi