छिपाया करो | chupaya kro


छुपाया करो- वीडियो देखे


 छिपाया करो 


मेरे मन की ये जिद् है कि तुम जिद् ना करो ।

चल रही जिन्दगी कि तुम दखल ना करो ।

हँस रहा हूँ मैं हँसी को चुराया ना करो ।

बातें बहुत है बताने की कि कुछ छुपाया करो ।।


यूँ तो दाग है चाँद पर कहते सुन्दर उसे ।

झरने भी टकराते जाते सागर में पर साथ चाहते उसे ।

पहाडों पर भी वास मुमकिन नहीं पर सब देख उन्हें खिलते है ।

वैसे तुम भी बस सुन्दरता दिखाया करो ।।


मेरी बात को समझ सको तो समझा करो ।

खुब है बातें कहने को और कहा करो ।

हॅसती हो रोज अपनी दुनियाँ में हॅसा भी करो ।

पर जो हॅसी मन को ना भाये उसे छुपाया करो ।।


खुब लम्बी है जिंदगी और से जिंदगी का सफर ।

मिल सको तो हमसे भी आ मिला करो ।।

खुब हो अपनी जिंदगी में तुम खुब ही ।

कुछ समय हमारे नाम किया करो ।।


मेरे मन की जिद् का मान रख लिया करो ।

एक ही जिंदगी है ऐसे सताया ना करो ।।

तुम से आ लगा है मन जाने कैसे मेरा ।

मेरे मन की जरा लाज रख लिया करो ।।


अच्छी चल रही है जिंदगी तुम्हारी माना ये ।

पर हो सके तो सब बताया ना करो, कुछ छिपाया भी करो ।।


Kavitarani1 

42

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya