मेरी खुशी |Meri Khushi | Happiness



मेरी खुशी - विडिओ देखे


 मेरी खुशी 


है अगर कहीं तो दिख अब।

रोज लोग मुझसे पूछते है सब।

इस प्यारी सी सुरत पर मुस्कान छायेगी कब?

मैं पुछता सब से पता उसका,

जो बस जानता है रब।।


मेरी खुशी आ जा अब ।

कई दरवाजे खटखटायें हैं।

कई चेहरे पढ़ लिये हैं।

मैं अकेला रह गया हूँ।

में दुखी जी लिया हूँ।।


अब जीना है साथ तेरे।

क्या साथ रहोगी तुम मेरे।

मेरी खुशी, तुम खास हो।

ना मिली अब तक मुझे।

तुम मेरी प्यास हो।

आस हो, अहसास हो।

मेरी जिंदगी की साँस हो।

मेरी खुशी, मैं तलाशता तुम्हें।

क्या तुम मेरे आस पास हो? 

मेरी खुशी तुम कहाँ हो?


Kavitarani1 

77

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya

फिर से | Fir se