प्यार की आहट हो रही है | Pyar ki ahat ho rhi hai



प्यार की आहट हो रही है- कविता देखे


 प्यार की आहट हो रही है 


एक आहट हुई है ।

कुछ बैचेनी हुई है ।

दिल धड़क रहा है ।

क्या प्यार हुआ है ।।


मैं समझ रहा हूँ ।

अहसास हो रहा है ।

एक चेहरा दिख रहा है ।

लगता है, प्यार हुआ है ।


एक ही सोंच चल रही है ।

कुछ सपने चल रहे है ।

एक मुस्कान चढ़ रही है ।

कुछ प्यार हुआ है ।।


एक डर लग रहा है ।

कुछ घबराहट हुई है ।

कल की सोंच आ रही हैं ।

प्यार की तस्वीर छा रही है ।


मैं दूर जा रहा हूँ ।

कहीं खोता जा रहा हूँ ।

भटकता जा रहा हूँ ।

क्या प्यार का असर है ।।


एक सपना जग रहा है ।

तेरे साथ जग दिख रहा है ।

तेरी बात हो रही ।

प्यार हो रहा है ।।

  

नहीं सोंच रहा मैं ।

नहीं जा रहा मैं ।

फिर क्यों सोंच रहा हूँ ।

कहीं प्यार में ना गिर रहा हूँ ।।


दूर हूँ जग से मैं ।

दूर हूँ खुद से मैं ।

फिर !कैसे ये आहट हो रही है ।

क्यों प्यार की सुगबुगाहट हो रही है ।।


अनुभव बुरा है ।

समझ रहा हूँ ।

फिर से दर्द की राह जा रहा हूँ ।

फिर से प्यार में गिर रहा हूँ ।।


रोक रहा हूँ ।

रूक गया हूँ ।

ठहर गया हूँ ।

अभी प्यार में नही डूबा हूँ ।


फिर से वो ना होगा ।

जान बुझ दर्द ना लुगाँ ।

अकेला रह लुगाँ ।

प्यार ना होने दूगाँ ।।


Kavitarani1 

36

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya