ये साल गुजर गया है / Ye sal gujar gya
ये साल गुजर गया है- वीडियो देखे
ये साल गुजर गया है
गुजरे साल की तरह गुजर गया है ।
ये सत्र भी आखिर बित गया है ।।
ना हम मिलेंगे फिर इस तरह यहाँ ।
ना ये दिन दोहरायेंगे फिर से यहाँ ।।
जो गुजारे वो लम्हे किस्से बन गये हैं ।
ये सत्र अपने जीवन की कहानी बन गये हैं ।।
कभी याद करें तो मन खुश कर गये हैं ।
साथ जीये जिनके वो चेहरे मन में बस गये हैं ।।
कुछ कहूँ तो शब्द कम लगने लगते हैं ।
शानदार था सफर लब्ज इतना कह रहे हैं ।।
किसी को डाढ पड़ी, किसी की पड़ी थी मार ।
कोई हॅस रहा था नादानी पर, कोई भाग रहा खाकर मार ।।
वो प्रतियोगिताओं में चला जीत का साल ।
हार कर भी कम ना हुआ मनोबल ऐसा था ये साल ।।
परीक्षायें आती रही जाती रही, जैसे मौसम आते-जाते रहते ।
मस्ती-मौज के साथ बिना डर के परीक्षा देते जाते ।।
होमवर्क का बोझ और रोज का देर से आना ।
याद रहेगा हर बात पर कोई बहाना बनाना ।।
वो आपस में लड़ना और फिर सुलह हो जाना ।
यारों के साथ घुमने जाना और बातें बनाना ।।
सब याद रहेगा जैसे गुजरा इस साल में ।
कहीं भूल ना जाना इस गुजरे साल में ।।
यादों का एक कारवां यहीं शुरू हो गया है ।
देखते-ही-देखते ये साल गुजर गया है ।।
Kavitarani1
108
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें