तुझमें जहां मेरा | Tujhme jahan mera
तुझमें जहान मेरा - विडिओ देखें
तुझमें जहां मेरा
आ पास मेरे,
तेरे लब चुम लूँ।
बाँहो में कस तुझे,
आँखे मूंद लूँ।
ले चलूँ तुझे ख्वाबों के जहान में,
सुकून के दो पल तुझसे छिन लूँ।
सुलझाऊँ लट तेरी,
गोदी में आँखे मूंद लूँ।
सुनूँ बस तेरी,
तेरी ही तारीफें करूँ।
आ पास मेरे,
तेरे गाल चूम लूँ।
खो जाऊँ तुझमें कहीं,
तुझमें जहान ढूँढ लू।।
देख तुझे खिलता है चेहरा मेरा।
आँखों में चमक आती जब तुम होती सामनें।
हर एक पल खिलखिला उठता है मेरा ।
जब तुम मेरी बंदगी बन जाती हो।
तुझसे जहाँ मेरा कैसे बताऊँ मैं।
तुझमें आसमान मेरा कैसा समझाऊँ मैं।
खुलकर उड़ना चाहूँ मैं।
होंसला तू मेरा कैसे बताऊँ मैं।
तुझमें जहाँ मेरा कैसे समझाऊँ मैं। ।
Kavitarani1
92
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें