बदलते ठिकाने / Badalate Thikane
बदलते ठिकाने
दर बदलते, दरबार बदलते,
वक्त के साथ हालात बदलते,
हो बारिश का मौसम जो,
दरिया के रूप बदलते ।
सुर बदलते, सरताज बदलते,
समय के साथ हाल और हालात बदलते,
लोग बदलते, लोगों की बात बदलती,
हो बुरा दौर तो लोगों के शौर बदलते ।
तारे बदलते, सितारे बदलते,
हर दिन चाँद के आकार बदलते,
हो बात धरती की तो,
पग - पग पर इसके रूप बदलते ।
मन बदलता, तन बदलता,
जगह बदलने के साथ,
जग बदलता, ठिकाने बदलते,
मन के और तन के पहनावे बदलते ।
शहर बदलते, गाँव बदलते,
गुजरते जमाने के साथ,
घर बदलते आँगन बदलते,
रोज - नये आयाम बदलते ।
समय बदलता, ठिकाने बदलते,
लोगों के रहने के मिजाज बदलते,
हो अच्छे दिन तो,
सुर लोगों के है बदलते है ।।
Kavitarani1
238
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें