पथिक पुराना / pathik purana




पथिक पुराना 


धुप बढ़ गयी, अब लू तेज चलती है,

आये दिन राह में साथ की कमी खलती है, 

आते है मोड़ विकट राह खलती है, 

बड़े - बङे गड्ढों संग चट्टानें भी मिलती है, 

सुखी जमीन पर चलता है, 

किचड़ में गिरता - फिसलता है,

घने जंगल से गुजरता है, 

रेगिस्तान में गड़ता चलता है ।

कोहरे से लिपटता है, 

ठण्ड में सिकुड़ता है, 

भरी बारिश में गलता है, 

भीषण गर्मी में चलता है ।

पथिक पुराना है, 

अनुभव का खजाना है, 

हिम्मत से चलता है ।

आगे ही बढ़ता है ।

रूका नहीं ना रूकता है, 

थका नहीँ ना थकता है, 

साथ नहीं साथ देता है, 

हर मौसम में चलता है ।

सुबह का मजा लेता है, 

शाम का सार सुनता है, 

अकेले गुनगुनाता है, 

आगे बढ़ता रहता है ।।


Kavitarani1 

212

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya