सपनों के शहर में | Sapno ke shahar mein



सपनों के शहर में 


सब मेरे अपने है,

सारे मेरे सपने पुरे है,

हर कोई खास है,

जो चाहा वो पास है,

प्यार है,

बहार है,

मौज है, 

ओज है,

मेरे सपनों के शहर में ।

किसी से कहना ना पड़ता,

कोई ना आपस में लड़ता,

जो मिलता अपना,

जो सोंचो सब मिलता,

ना कोई फरेब है,

कोई ना ऐब है,

खाओ जितने सेब है,

सब कुछ यहाँ सेफ है, 

मेरे सपनों के शहर में ।

हाँ मेरे अपनों के शहर में ।।


Kavitarani1 

263

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya