बेचैन मैं | Bechain main



Click here to see video

बेचैन मैं 


सुबह का सुकून खोया है। 

जैसे मेरा भाग्य सोया है। ।


कहीं गुम मेरा संतोष लगने लगा। 

मैं जग में ठगा सा लगने लगा ।।


अकेले बैठे रहने का अब वक्त नहीं। 

रात तक सोंचने तक का समय नहीं। ।


मेरी सांसे कहीं ,मेरी बातें कहीं। 

लगे रहते काम में दिन भर, बैचेन मैं और मैं कहीं ।।


वक्त के साये में, मकान किराये में। 

रोज की भाग दौङ में, जीवन अब छोटा लगने लगा ।।


सह रहा था अब तक जो,उसे अब जीने लगा।

जिन्दगी को पहले से अलग,मैं जीने लगा।।

 

अब फिर नये मोड़ पर, जिदंगी की होङ  पर।

लग रहा हूँ जोड़ पर,और लग रहा है यहाँ कि,

बैचैन मैं, हाँ बेचैन मैैं।।


- कविता रानी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya

फिर से | Fir se