Ek arsa bit gya | एक अरसा बित गया


Click here to see video

 एक अरसा बित गया


बचपन की शरारते खो गई ।

वो अल्हङपन खो गया ।

वो खैलने की रातें खो गई ।

बैठ अकेले जब पलट कर देखा ।

पता चला उम्र के साथ, 

जीवन का एक अरसा बित गया।।


वो बेबाक बातें बित गई ।

वो मस्ती भरी सोगातें बित गई ।

वो स्कूल की पढ़ाई बित गई ।

दोस्तों से होतीं  लड़ाई बित गई ।।


बस याद है चेहरे कुछ ।

जीवन की दौड़ में देखा मैंने। 

लोगों की रोनक बित गई ।

और पिछे मुड़कर देखा तो पाया। 

जीवन का एक अरसा बित गया। 


कोई पलट कर आया नहीं। 

ना दिंन पुराने जी पाया कोई। 

कभी पथराई आँखे सोई नहीं। 

और जैसे किस्मत यादों में खोई रही।।


सपनों भरी नज़रें जो दूर तक देखा करती थी। 

आज वो मुड़कर ही देख रही।

लग रहा एक जीवन बिता हुआ। 

 लग रहा है अभी कि,

जीवन का एक अरसा बित गया।।


- कविता रानी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर से | Fir se

सोनिया | Soniya

तुम मिली नहीं | Tum mili nhi