Jab sab thik ho (जब सब ठीक हो) hindi poetry



Click here to see video for this poem

 जब सब ठीक  हो। 


जब मन भरा हो। 

सब कुछ हरा हो ।

घाव भरा हो ।

और चाव चढ़ा हो ।

कुछ नया नहीं आता।

मन नया नहीं चाहता ।

बस कट रहीं हैं अच्छी जिंदगी।

बस चल रही है बदंगी।

कुछ खास नहीं भाता।

सब खास ही होता।

यही कहता में जाता।

और कुछ याद नहीं आता। 

जब सब ठीक  हो।

जब सब अच्छा हो ।

जब मन बच्चा हो।

जब तन अच्छा हो।

कुछ ज्यादा किया नहीं जाता। 

कुछ जिया नहीं चाहता। 

बस जीया है जाता। 

बस चला है जाता। ।


- कविता रानी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya

फिर से | Fir se