जीये जब मान से (jiye jab maan se)
जीये जब मान से।
बिन गलती के सुन लिया,
काम जो दिया कर लिया।
अपने हित को छोङ दिया,
कर्म पथ को जो जिया।
जीये जब मान से तो,
सम्मान को चुन लिया।
किया कुछ गलत नहीं,
फिर भी गलत सुन लिया।
जीये जब मान से तो,
मन को मार जीया।
किया जो वक्त का किया,
खुद को खुला छोङ दिया।
फैसला अब समय करेगा,
समय ही जब भाग्य हुआ।
जीये जब मान से तो,
सब भूल गया।।
-कविता रानी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें