Sab bematalab (बेमतलब ) hindipoetry


Click here to see video

 बेमतलब 


रोज़ का उठना , नहाना ,काम पर जाना।

समय पर सब कुछ करते रहना।

लगता है कुछ तो है मतलब। ।

जब कुछ हाथ आता हैं कुछ साथ जाता है। 

पर जब बैठ अकेले जीवन की बात करता हूँ। 

जीवन के बाद की सोचता हूँ। 

लगता हैं, सब है बेमतलब। ।

रोज सबसे मिलना, बातें करना। 

काम पड़े तो कहना, 

काम ना पड़े तो भी साथ रहना। 

सब लगता जैसे है मतबल। 

जब छोड़ साथ,अकेले पड़ता है रहना।

दूर रहकर याद ना करना । 

लगता है काटा था समय बस।

लगता है सब बेमतलब। 

सब बेमतलब।।


- kavitarani1

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya

फिर से | Fir se