रह गये कुछ लम्हें ही / rah gye kuchh lamhe hi


बैठ अकेले जब पुराने जमाने को याद किया जाता है तो पता चलता है कि हमनें जीवन के सबसे मजेदार लम्हों को कहीं खो दिया है और अब जीवन के कुछ लम्हें ही रह गये हैं ।

रहे गयें कुछ लम्हें ही 

दिन बित गये,और वो वक्त भी।

देख जिसे खुशनसीब होने का अहसास होता है। 

निकल गये वो लम्हें भी।। 

अब बस यादें हैं ।

कुछ बेमतलब की बातें हैं। 

कुछ समझना चहाते है। 

अब जैसे भी कटे।

ये वक्त गुजारना चहाते हैं। 

लिख दिये कई ,वो खवाब खोये है। ।

जो चुने थे सपने खुली आँख से, 

वो सब कहीं सोये है।।

हम जानते है कि हमने क्या खोया, 

और कितने हम रोये है। ।

दिन वो बित गये सिमटे हुए,हम।

और रह गये कुछ लम्हे ही।।


Kavitarani1 

160

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर से | Fir se

सोनिया | Soniya

तुम मिली नहीं | Tum mili nhi