कृष्ण मुरलीवाला है


कृष्ण मुरलीवाला है 


मुरलीवाला रे ! श्याम मेरा मुरली वाला रे।

गोपाल है श्याम मेरा गोपाल हैं ।


भक्तों का पालनहार है, 

निर्धनो का सहारा है।


मुरलीवाला रे !श्याम मेरा मुरली वाला रे।

गोपाल है श्याम मेरा गोपाल हैं ।




हारो का होंसला । 

वो श्याम खुशियाँ देने वाला है।


मुरलीवाला रे ! श्याम मेरा मुरली वाला रे।

गोपाल है श्याम मेरा गोपाल हैं ।

 

लीलाधर है, श्याम वो गिरधर है। 

दुष्टो का नाश करने वाला है ।


मुरलीवाला रे !श्याम मेरा मुरली वाला रे।

गोपाल है श्याम मेरा गोपाल हैं ।

 

वो हरी का रूप धरता,

वो सबकी रक्षा करता।

वो पालन हार है। 

वो पालन हारा है। 

कृष्ण मुरलीवाला है। ।

मुरलीवाला रे !श्याम मेरा मुरली वाला रे।

गोपाल है श्याम मेरा गोपाल हैं ।


Kavitarani1 

65

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya