तनाव बेमतलब का
तनाव बेमतलब का
ना साथ चाहिए, ना साथी चाहिए।
ना किसी का भरोसा, ना विश्वास चाहिए।
जो है मेरा-मेरा रहने दो,बस मुझें मेरा रहने दो।
ना बोझ तन का चाहिए, ना तनाव बेमतलब का चाहिए।
हो सके तो जिने दो,मुझे अकेला रहने दो।
सिखाया जो जीवन ने भर-भर कर ,आज उसे जीने दो।
तुम नये हो,तुम पुराने हो जो भी हो।
मुझे आकेला रहने दो,ना तनाव बेमतलब का दो।
मैं दुःखी रहूँ रहने दो, मैं सुखी रहूँ रहने दो।
मैं कुछ अच्छा करूँ करने दो,मैं बुरा जो करूँ करने दो।
कल भी मैं मेरा था जो ,आज भी मेरा मुझे रहने दो।
छोड़ कर अकेला मुझे यूँ, ना पास आ तनाव बेमतलब का दो।
ना प्यार चाहिए, ना दुलार चाहिए।
ना हार चाहिए, ना सुधार चाहिए।
हूँ जैसा बस वैसा रहना है।
जो कहा मैंने जैसे-वैसे मुझे रहना है।
ना समझाओ ना ,दुर कर रहने दो।
आपने हालात संभाले तुम,बस अपना काम करते रहो।
ऐ स्वार्थ के सारथी तुम,बस अपना काम करते रहो।
मैं पंछी उन्मुक्त गगन का,ना तनाव बेमतलब का दो।
मुझे अकेला रहने दो। ।
Kavitarani1
132
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें