दोस्ती
दोस्ती
यह किसी उम्र कि मोहताज नहीं होती ।
यह जज्बातों से जुड़ी होती है।
वैसे तो मिलतें है जमानें में लोग कई।
पर जान पहचान से दोस्ती नहीं होती।
दोस्ती एक समझ होती है।
दोस्ती प्यार से अलग होती है।
क्या लड़का- क्या लड़की।
क्या रिश्ता -क्या नाता।
दोस्ती को किसी नाम की जरूरत नहीं होती है।
यह बस निश्वास की ढोर होती है।
यह हर समय होती है।
यह अनमोल होती है।
दोस्ती खास होती है। ।
Kavitarani1
8
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें