मैं पथिक अडिग


मैं पथिक अडिग बढता- वीडियो देखे

मैं पथिक अडिग  


मैं पथिक अडिग बढता हूँ ।।

रोज नई बाधाओं से लङता हूँ ।। 

कभी बादलों से उलझता हूँ । 

कभी हवाओं से उलझता हूँ । 

कभी राह पर रोड़े पाता हूँ । 

कभी धरातल खोया पाता हूँ । 

मैं पथिक अडिग बढता हूँ ।। 


कभी राहगीर नये अपनाता हूँ । 

कभी विचलित हो उन्हे भगाता हूँ । 

कभी अनायास लोग भटकाते हैं । 

मैं भटकता और फिर राह पर आ जाता हूँ । 

मैं पथिक अडिग चलता हूँ।।


मंजिल मेरी ऊँची हैं । 

राहें मेरी मुश्किल है । 

तन का बोझ समझता हूँ । 

मन का मोज समझता हूँ । 

हिम्मत बनाये रखता हूँ । 

मैं लक्ष्य पर नजर रखता हूँ । 

मैं पथिक अडिग बढता हूँ ।। 


टोकने वाले आने है तो आयेंगे ।

पर रोकने वाले रोक ना पायेंगे । 

पथ कठोर और दुर्गम कर जायेंगे । 

पर रोक मुझे ना पायेंगे ।

क्योंकि मैं मन मौजी हूँ। 

मैं पथिक लक्ष्य पर अडिग हूँ ।

मैं पथ पर अडिग बढ़ता हूँ ।।


Kavitarani1 

13




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya