कोई याद दिल में

 


कोई याद दिल में हैं- वीडियो देखे


कोई याद दिल में 


किसी की यादों को भुलाये बैठा ।

मैं अपनी धुन मेें गाये बैठा ।

लगता है कोई नहीं नसीब में । 

कि कोई याद दिल में जगाये बैठा ।।


वो धुंधला है पर खुबसुरत बहुत ।

अदायें उसकी खुब वो लाजवाब बहुत ।

मैं उसे सोंच अपनी राह भुलाये बैठा ।

कोई याद दिल में जगाये बैठा ।।


बाहों का हार उसका कोमल है । 

लबों के जाम उसके नशीले है ।

मैं अहसास में ही डगमगाये बैठा ।

कोई याद दिल में जगाये बैठा ।।


लोग पूछते थक गये कैसी है वो ।

मैं ढूंढते थक गया कैसी है वो ।

कुछ पल जो मन से बतला ये बैठा ।

कोई सुरत दिल में हैं सोंच खिल उठा ।।


उसके साथ सफर सोंच बैठा ।

मजेदार सफर को याद कर बैठा ।

लगता था कोई नहीं पसंद दिल को ।

पुछा दिल से दिल खुलकर बोल बैठा ।।


कोई याद दिल में हैं याद कर बैठा ।

मिलने को उसे आज बैचेन हो बैठा । 

मिलेगी वो यह सोंच ही खिल बैठा । 

अंधेरे राह पर भी दौड़ कर चल उठा ।।


मै उसकी तलाश को चल बेठा ।

कोई याद दिल जगाये बैठा ।।


Kavitarani1 

11

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya