दिन गुजार दिये | Din gujar diye | Day lost


दिन गुजार दिये - कविता


दिन गुजार दिये 


पुरे-पुरे दिन नेट पर बिता दिये।

सुकून भी आ गया पर लक्ष्य के कदम खो दिये।

करनी भी मेहनत खुब।

पर दिन यूँ ही गुजार दिये। ।


दिन भर रील्स देखी और स्टाॅरीया देखी।

जो कभी स्थिर ना रही उन लड़कियों से बात की।

मैसेज किये यूँ ही किसी को, यूँ ही लोगो से बात की।

खुब समय था महिने भर, पर दिन यूँ ही गुजार दिये। ।


महदोश ना था गम में इस बार।

ना कोई दर्द था पुराना कहीं। 

कोई रुकावट लगातार ना थी।

ना थी बंदिशे दिन भर ही।


दिन भर सोचा लक्ष्य को, जीवन के भविष्य को।

दिन भर चाहा महत्व को, बेहतरीन जीवन को।

समय था मिला अभी बहुत। 

पर दिन यूँ ही गुजार दिये। ।


Kavitarani1

 50


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर से | Fir se

सोनिया | Soniya

तुम मिली नहीं | Tum mili nhi