हे भगवान | hey bhagavan | O God
हे भगवान
शुक्रिया हे ईश्वर मुझे कामगार बनाने के लिये ।
आभार आपका मुझे होंसला देने के लिये ।।
मेरे कर्मों को में उच्च गुण प्रदान करता रहूँ ।
आपके नाम का हर बार जाप करता रहूँ ।।
सोचा था उतना और उससे ज्यादा तक पाया है ।
पर सपनों का मुकाम अभी मुझे पाना है ।।
टुटते होंसले और बिगडते समय का मलाल करके ।
आपके बनाये पुतले को दुनिया में करके महान ।।
इस दुनिया के मानव इतिहास के वो लोग महान ।
हारती हिम्मत, टुटते होंसले और बढ़ते कद के साथ ।।
मैं सपनें को करना चाहूँ सकारा,
मुझे राह दे दो भगवान ।।
टुटी झोंपड़ी, असहाय बना जी रहा था वहाँ से लेकर ।
दूरी आत्मनिर्भरता के साथ अपने सही मार्ग पाकर ।।
मैं चल रहा हूँ होंसले समेटते हुए सा आज भी ।
बस टुटती उम्मीदों खोई राह को ले संभाल ।।
मेरी हिम्मत का छुटे ना कभी मुझसे साथ ।
मेरी राह सर्वोच्च की ओर खुले, मैं जाऊँ बनूँ महान ।।
मेरी प्रार्थना पर गोर करना है भगवान ।
मेरी जिंदगी को देना नया मुकाम ।।
Kavitarani1
89
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें