जीवन रैन बसेरा | jivan rain basera | Life shelter


जीवन रेन बसेरा - विडियो देखें


 जीवन 

जीवन रैन बसेरा रे भाई, जीवन रैन बसेरा रे भाई। ।

मैं ढाल-दाल ढहरा रे भाई, हर पात का रहता फहरा ।

हर पात का रहता मुझ पर पहरा ।।

जीवन रैल गाड़ी रे भाई, जीवन रैल गाड़ी ।।

मैं चलता ढोता वजन पहिया, हर भाग का रहता सहरा ।

हर भार को ढोता रहता सहता ।।

जीवन भौर-सवेरा रे भाई, जीवन भौर-सवेरा ।

मैं पंछी खुले गगन का रे भाई, हर खैत पर हूँ ढहरा।

हर खैत पर करता पहरा ।।

जीवन दिन-दुपहर रे भाई, जीवन-दुपहर  ।।

मैं शाम चल चलता रे भाई, हर घड़ी का रहता पहरा ।

हर क्षण का रहता पहरा ।।

जीवन एक दौड़ रे भाई, जीवन एक दौड़  ।।

जीवन हर धारा को पार करता, हर पग का कट रहा ।

हर पग को गिन रहा ।।

जीवन है सघंर्ष रे भाई, हर पल को बढ़ रहा ।

हर पल का हिसाब रख रहा ।।

जीवन अस्थिर रे भाई, जीवन है अस्थिर ।

मैं अपने कर्म पर ठहरा रे भाई, हर जन को कह रहा ।

हर जन को कर्म की कह रहा ।।


Kavitarani1 

28

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya