मेरे गम | mere gum | my grief

मेरे गम- वीडियो देखे  


मेरे गम


मेरे सपने बहुत है,

जैसे तेरे अपने बहुत है ।

पर सपनों में एक भी पुरा होता नहीं, 

जैसे अपनों में कोई एक मुझे मन से पुछता नहीं।


मेरी बातें बहुत है ।

जैसे मेरी यादें बहुत है ।

पर एक भी बात पत्थर की लकीर नहीं। 

जैसे मेरी यादों में कोई एक यादगार नहीं। 


मेरे दोस्त बहुत हैं ,

जैसे मेरे दोस्त बहुत है ।

पर दोस्तो में एक भी खास नहीं, 

जैसे मेरे दोस्तो में कोई मेरे आस पास नहीं । 


मेरी सहेलियाँ बहुत है ।

जैसे मेरी पहलियों में एक भी सच्ची नहीं ,

मेरे गम बहुत है ,

जैसे मेरे में दम बहुत है ।

पर गम एक ही कभी रहता नहीं ,

जैसे दम मेरे में भरता नहीं .


मेरी इच्छाये बहुत है ,

जैसे मेरी अभिलाषायें बहुत है ।

पर इच्छायें मेरी पुरी होती नहीं, 

जैसे अभिलाषायें साफ होती नहीं  ।

मेरे सपने बहुत है ।।


Kavitarani1 

18


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya