मिले तुझसी / Mile tujhsi / Looking for like you
मिले तुझसी - विडियो देखें
मिले तुझसी
जाऊँ जहाँ मारा-मारा, जाऊँ कहीं भी मैं।
देखुँ तुझसी सब में, देखुँ तुझको ही मैं।
पाया नहीं हूँ मैं, अभी मिला नहीं हूँ मैं।
ख्वाबों की कलियों में, ढुढुँ तुझको ही मैं।
चाहे जो मिले मुझे, मिले तुझसी ही।
मन में रखूँ बातें तेरी, सुरत तुझसी ।।
कहूँ खुद से ही अब, कहूँ खुद से ही।
मिले कोई मिले जो, मिले तुझसी।।
हाँ मिले तुझसी।।
बातें भाती तेरी मुझे, भाती तेरी मुस्कान ।
हँसी की फुलझड़ी तेरी, तेरी फटकार ।।
गुस्सा तेरा जैसे भाता, भाता ना किसी का ।
नखरा जैसे तुझको जमता, जमता ना किसी का ।।
किसी में वो बात ही नहीं, जो बात लगती तेरी ।
खोजता फिरता में जग में, मिली ना जो तुझसी ।
मिली जो तु इस तरह, मिले कोई तुझसी ।
जीऊँ साथ उसके भाये वो भी तुझसी ।।
हाँ मिले तुझसी ।।।।
रह गई बातें सारी, सारी रातें ।
देखा जो तुझको पाकर, भूला मुलाकातें ।।
अब तो बस मुझे तु ही जमती ।
खाली पल में भी मुझमें तु ही रमती ।
रमता मैं जोगी नहीं, जोग नहीं तेरा ।
होंश में रहता मैं, नहीं रोग अभी तेरा ।।
पर गुजरनी जिंदगानी, हँसते-हँसते ।
खोज रहा कोई हूँ कोई, रस्ते-रस्ते ।।
आस लिये मन में अब कोई मिले तुझसी ।
बात करूँ मन से मुझे मिले तुझसी ।
हाँ कोई मिले तुझसी ।।
प्यार आता तुझपें कभी, कभी-कभी गुस्सा ।
ईशारे देख-देख, भूल जाता-हँसता ।।
हँसता रहता हूँ मैं सोंच तुझको ही ।
अब दिन कटते बस सोंच तुझको ही ।
सोचूं जो बारे मेरे, सोचूं मैं तेरी ।
जिंदगी भर जीऊँ, बातें करूँ बस मेरी ।।
यही सोंच कर तो मुझको, तु याद रहती ।
दिखी कोई नहीं तुझसी, चाहिये जो तुझसी ।।
हाँ मुझे चाहिये तुझसी ।।
दिन का थका आऊँ, भूलूँ जहान मैं ।
गोंद में सर रख, भूलूँ जहान मैैं।।
कोई नहीं चाहिए फिर, तु जो हो बाहों में ।
अधरों के छुने से हो जाऊँ तर मैं ।।
समय पिछे छोङ दुनियाँ भूल जाऊँ ।
तुझको पाकर धनी बन जाऊँ।।
ये सब तुझमें पाता, पाऊँ किसमें।
तेरी बातों को पाऊँ किसमें।।
इसलिये आता मन में मिले तुझसी ।
जीऊँ साथ जिसके वो रहे तुझसी ।।
हाँ मिले तुझसी ।।
दिन औझल होता फिर, फिर शाम ढलती ।
जिंदगी के सफर में, कमी खलती ।
कमी नहीं लोगों की, पर कोई मन भावन कहाँ ।
मन जिसे चाहे वैसा, मनका मिलता कहाँ ?
कहाँ खोजूँ ऐसी -जैसी दिखी तुझमें।
कहीं कोई मिली नहीं, जो मिले तुझसी ।
खोज रहा हूँ सब और कोई दिखे तो तुझसी ।।
हाँ मिले तुझसी ।।
Kavitarani1
22,23
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें