खोफ कही, khof kahin


खौफ कहीं- वीडियो देखे


खोफ कही 


क्या है सीला, मिला इश्क में, 

समझाना मुश्किल हो रहा।

जीये जा रहे है साँसो के दम पर,

पर कहा ना दर्द जा रहा।

आँसु, गम है की छुपाया जा रहा।

हाल क्या है मेरे दिल का,

जमाना है कि दबाता जा रहा।

वो कही है अपनी दुनियाँ में खुश, 

और खुश हूँ मैं ये कहा जा रहा ।

दिल की तस्वीर है धुँधली अब।

साफ है की दर्द खोता जा रहा ।

आवाजें कहीं गुम हो चुकी। 

अब दिल दुबारा खिला जा रहा।

दिल में बोझ है अब कम,

गम कहीं गुम होता जा रहा ।

मेरे दिल को अब नया जमाना भी, 

कम ही समझ आ रहा ।

लग रहा जैसे खोफ है कहीं।

खोफ है कहीं।


Kavitarani1 

136

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर से | Fir se

सोनिया | Soniya

तुम मिली नहीं | Tum mili nhi