मैं बदलाव चाहता हूँ | Main badalav chahta hun


मैं बदलाव चाहता हूँ- वीडियो देखे


 बदलाव चाहता हूँ 


कुछ गुमनाम सी लगने लगती है । 

ये जिंदगी नुकसान सी लगने लगती है । 

लगता है जैसे सब बर्बाद कर रहा । 

मैं यहाँ अपना समय खराब कर रहा ।।


कुछ बदलाव चाहने लगता हूँ । 

मैं हर दिन बदलते रहना चाहता हूँ ।

मैं रूकने के पक्ष में था नही कहीं ।

मैं यहाँ भी रूकना नहीं चाहता हूँ ।।


आवाज़ दी है मैंने फिर सुने ईश्वर मेरी ।

दरखास्त दी है मैंने, लगे आस अब मेरी ।

फिर नया दर तलाशना चाहता हूँ । 

मैं नयी दुनिया में जाना चाहता हूँ ।।


कुछ कहा नहीं किसी ने ।

कुछ सुना नही किसी से ।

मैं अपना आलाप रागना चाहता हूँ । 

मैं बस एकान्त मैं जाना चाहता हूँ ।।


बदनाम होने लगा हूँ यहाँ भी । 

मन पर चढ़ने लगा हूँ यहाँ भी ।

यहाँ भी स्थायी समझने लगा हूँ जो ।

यही भ्रम तोड़ना चाहता हूँ मैं जाना चाहता हूँ ।।

 

मैं यहाँ से दूर जाना चाहता हूँ । 

कुछ और पाना चाहता हूँ । 

बहता दरिया हूँ इस धरा का मैं । 

नये किनारे पाना चाहता हूँ । 

मैं नयी जगह जाना चाहता हूँ ।

मैं बदलाव चाहता हूँ ।।


Kavitarani1 

128

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya