Tum bhi chhod jao | तुम भी छोङ जाओ
तुम भी छोङ जाओ तो - विडिओ देखे
तुम भी छोङ जाओ
गये है कितने लोग छोङ,
अपने - पराये मन तोङ,
गये हैं जो आये नहीं,
जो है वो फिर से नये कहीं।
तुम भी आये सफर में,
मिले यूँ नये हो मेरे आज,
बन गये हो मन मिजाज,
अब तुम भी बदले दिख रहे।
बिन बताये तन रहे,
तुम भी छोङ जाओ तो,
जी ही लेंगे आखिर,
तुम भी मुख मोङ जाओ तो।
पी ही लेंगे जुदाई फिर,
रह रहे थे, रह लेंगे,
आप के बगैर भी,
अब जी लेंगे।
तुम छोङ जाओ तो,
गीला नहीं करेगें हम,
तुम भी छोङ जाओ तो,
रूसवा नहीं होंगें हम।
जाओ जो खुश रहना,
दुख में भूल जाना ना,
तुम भी छोङ जाओ तो,
जी ही लेंगे बगैर तुम।।
- kavitarani1
(3)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें