तुम मेरी हो | Tum meri ho


तुम मेरी हो- वीडियो देखे


 तुम मेरी हो 


मेरी भौर सुहानी हो,

मेरी पुरी कहानी हो,

मैं धरा प्यासी जो,

तुम मेरा सावन हो ।


तुम चाहत हो,

मेरी राहत हो ,

राहे कई मंजिल की तो ,।

तुम मेरी हमराही हो।


मेरे दिल की ख्वाहिश हो,

मेरे सपनों की चाहत हो,

मैं मावस की था रात जो,

तुम मेरे पूनम का चाँद हो।


तुम फुल की बगिया हो ,

हरियाली खुशनुमा हो, 

मैं माली एक बाग का जो,

तुम मेरा पोषण हो।


तुम सबसे खास हो, 

दिल के सबसे पास हो, 

जीवन का आधार हो,

मेरी जीवन संगीनी हो।


तुम ही अहसास हो, 

तुम ही मेरी आस हो,

जो तुम साथ हो, 

तो साथ हो, तो दुनिया साथ हो ।।


Kavitarani1 

107

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर से | Fir se

सोनिया | Soniya

तुम मिली नहीं | Tum mili nhi