विरहणी तेरी | Virahni Teri

 


विरहणी तेरी - विडिओ देखे


विहरणी तेरी


मैं विरहणी तेरी, याद को तरसूँ  ।

तक -तक राह मैं, बिन बादल बरसूँ ।

बिन बादल बरसूँ, मैं विरहणी याद को तरसूँ। 

मैं विरहणी याद को तरसूँ।।


लूट-लूट जीवन तरसूँ, मैं बरखा बिन बरसूँ। 

सुध-नहीं, सुधरती नहीं, सुगंध गयी,

गयी खुशबू, मैं विरह ताप, जल - जल झुलसुँ।

दूर तुझसे रह, मैं विरहणी झुलसुँ ।।


मैं ताप बन -बन हवा, दर-दर भटकूँ ।

मिले ठोह तेरी साँस का, साँस बन मन भरदूँ।

मैं जन-जन, जग जाऊँ, जाऊँ हर जगह,

पाऊँ ना मन वैसा तेरा, जैसा स्वाद था तुझमें, 

मिला कोई इस जग में, रग-रग में बुँद बन सिरसुँ ।

मैं विरहणी तेरी, याद को तरसूँ।

मैं विहरणी तेरी, याद में तरसूँ।।


भूल गया चेहरा तेरा, जग है मतलब का घड़ा,

भरा मन तेरी एक -एक तस्वीर से,

मैं बदं आँख नयन तरसुँ।

बैठ एकात्त शांत कर मन, खुद ही तरसुँ। 

मैं विरहणी तेरी, याद को तरसूँ। 

मैं तेरी याद को तरसूँ।।

 

Kavitarani1 

140

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर से | Fir se

सोनिया | Soniya

तुम मिली नहीं | Tum mili nhi