ये जो जग कहे | Ye jo jag kahe



ये जो जग कहे - विडिओ देखे

 ये जो जग कहे 


ये जो वफा की बातें, दुनिया सिखाती है मुझे ।

खुद कोई अमल कर ले, सुधर जाये सब गीले ।।


साथ कोई खड़ ना होता, साथ देने की करता बातें ।

याद कोई अपनी ना रखता, करता याद मेरी बातें  ।।


याद ना रखा मेरा संघर्ष, मेरे हर्ष पर खिझे मुझे  ।

बातें कर -कर, कहते है संघर्षी मुझे ।।


ये जो समझ की बातें, दुनिया सिखाती मुझे  ।

खुद कुछ समझ ले तो, सुधर जाये सबकी रातें  ।।


खुन से सींच- सींच, बगीचा हरा किया ।

माली ने मर - मर, जग को सहेज लिया ।।


आकर मालिक बैठे, ठहाके लगाये जो है सूल लिये ।

अनदेखा कर सब, भूल माली को; ऐंठे  ।।


याद करे ना ध्यान धरे, है जग कैसा मतलब लिये  ।

बैठा खुश है देख, आस - पास के फुल खिले ।।


ये वफा की बातें करे, जीये बस स्वार्थ लिये ।

ये जो खुद की कहे, ये ना किसी की सुने ।।


Kavitarani1 

158

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya