बकवास लोग | Bakvas log


 

बकवास लोग- विडिओ देखें

बकवास लोग 


ये आलाप नहीं, सत्य है ।

मेरे भुगते हुए कृत्य है ।

मैं ऐसे में ही रहते आया हूँ । 

मैं भाग्य ऐसा ही लिखाया हूँ ।।


बात ये मेरे साथ की ।

मूर्खों की, या हालात की ।

मेरे साथ वालों की ये गाथा है ।

उनकी बुराई के सिवाय कुछ नहीं आता है ।।


नर की ही जो बात करूँ ।

सारे नरभक्षी है लगते है ।

नारियों में राक्षसी बसी, लगती है ।

सारी नालियाँ है, बुराईयां इनमें फसी हैं ।।


हर वक्त बकवास है करते रहते ।

हर बात में गंदगी भरते रहते ।

एक चालाक, एक धुर्त, एक जोकर है । 

तो एक लोमड़ी, एक सियार, एक नेवला है ।।


ढींगे बड़ी-बड़ी हांकते रहते हैं ।

बात स्वार्थ की करते रहते हैं ।

दुसरो के मन को ढंसते हैं । 

साफ छवि खुद को कहते है ।


 मैं अकेला इनमें खुद को पाता हूँ ।

कभी हॅसता हूँ कभी सुनाता हूॅ ।

मुझे इनमें से कोई नहीं भाया है ।

बस बकवास लोग यही कह मन पाया है ।।


Kavitarani1 

207

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya