मेरे हमसफ़र | Mere humsafar


 Mere humsafar - video dekhe

मेरे हमसफ़र


राही मेरे, राहगीर मेरे ।

मन मेरे, मंदिर मेरे ।

तुम साथ हो, तुम ही सफर ।

मेरे हम सफर, मेरे हमसफ़र ।।


सुःख मेरे, दु:ख मेरे ।

मन मेरे, बोल मेरे ।

वेग मेरे, संवेग मेरे ।

मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र ।।


दिन मेरे, रात मेरे ।

ठोर मेरे, छोर मेरे ।

हर विचार में, हर बात में ।

मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र ।।


भौर मेरे, शाम मेरे ।

राग मेरे, ताल मेरे ।

हर धुन और सुर सार मेरे ।

मेरे हम सफर, मेरे हमसफ़र  ।।


मेरी दुनिया के साथ ।

 मेरी दुनिया के बाद ।

बस आस तुमसे ।

मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र ।।


Kavitarani1 

224

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya