दिया जले / diya jale



दिया जले - विडिओ देखे

 दिया जले 


दिया जले की, बाती जले ।

रिसता तेल कहे, मेरी उम्र ढले ।

कम होती बाती कहे, दीप जले ।

कम होता तेल कहे , दीप जले ।

रोशन जग कहे, लो जले ।

ऊँची लपटे कहे, ज्वाला जले ।।

देख पतंगा दौड़, उढ़ - उड़ जले ।

लो में जले, दीप में जले ।

बुझता जाता कभी तेल चढ़े ।

बुझती लो पर कभी बाती जड़े ।

कटती घडियाँ, दिन बढ़े - रात बढ़े ।।

महंत कहे, कब दीप जले ।

रात काली रोशन कहे, दीप जले ।

धूप - दुपहर रवि तेज है ।

बुझता दिया कहे बाती घटे ।

बुझा दिया कभी तेल घटे ।

अपने - अपने राग कहे ।

दिया जले की बाती जले ।


Kavitarani1 

14

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya