हैप्पी रोज डे / happy rose day

 


Happy rose 🌹 day- Listen poem here

हैप्पी रोज डे 


रोज मनतें है दिन मेरे ,

सुबह उठनें, खाना बनाने, काम पर जाने के होते,

मन्डे, ट्यूज डे, वेडनेसडे, थर्स डे, फ्राई डे, सटर डे मेरे ।

एक सन्डे मनता आर से बस,

बस और डे याद आते नहीं है ।

हाँ, इंडिपेडेन्स डे और रिपब्लिक डे पर जोश जरूर आता है,

उसके बाद बस साल गुजरता याद आता है ।

देख आज स्टेट्स एक ओर दिन याद आता है ।

रोज डे निकलते आया रोज डे समझ नी आया ।

हाँ पर एक जैरी को कह के आजमाया ।

अच्छा है कई दिनों बाद छेढ़ने का मौका आया ।

खास है कोई तो जो सुनता है पहचान पाया ।

रोज डे का पता नहीं पर सन्डे ताजा हो आया ।

सुबह की शुरूआत से ही जीवन मुस्कुराया  ।

किस -  किस को विश करते पता नहीं ।

अहसास क्या रखते पता नहीं  ।

पर कहते प्रेम से इतना समझ आया ।

हैप्पी नेस, फ्रेशनेश, ब्युटीनेस, फ्रेगरेंस का प्रतीक जान ।

आशाओं और शुभकामनाओं को एकन्तित कर,

किसी को हेप्पी रोज डे कहने को जो मन में आया,

इस साल और कोई कहाँ बस एक जैरी को पाया.


Happy rose day हे री !

🌹 💐 🏵 🥀 🌹 

Kavitarani1 

114

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya