प्रपोज करें | Propose karen
प्रपोज करें
एक परपंज से जी रहे क्या परपोज करें ।
अपने काम में उलझे क्या प्रपोज करें ।
शुरूवात करें फिर से, नये दिन की बात करें ।
नव यौवन अब बस का नहीं, फिर क्यों इस पर बात करें ।।
जीवन की दौड़ में मन को प्रपोज करें ।
सपनों को अपने जीवन के लिए प्रपोज करें ।
आशाओं को चादर बना वजूद को प्रपोज करें ।
साहस को मन पर राज करने को प्रपोज करें ।।
कोई खास मिले जैरी सा तो खुद को टाॅम करें ।
शरद चाँदनी दिखे कहीं तो खुद को चाॅद करें ।
रांझा बनना मुमकिन नहीं ना रोमियों सा नाम करें ।
प्रेम की मिठास घोले कोई उसको प्रपोज करें ।।
जीवन ढगर आसान नहीं, और ना मुश्किल करें ।
सपनों की मंजिल मिली नहीं इसको प्रपोज करें ।
पाकर रहे उस मुकाम को बस यही रोज कहें ।
अपनी सफलता को पायें ऐसी उम्मीदों को प्रपोज करें ।।
वार्षिक प्रमोत्सव का आनन्द का प्रपोज करें ।
किसी को खुशियाँ देने के लिए प्रपोज करें ।
मधुर संबंध रहे दरमियाँ जब तक साथ रहे ।
आनन्द की बिसाद का सबको प्रपोज करें ।।
प्रेम मन पर आच्छादित है तो ही प्रेम प्रपोज करें ।
साथ मिलकर अच्छा लगे तो ही प्रपोज करें ।
लम्हे सजे लगे, सहज भाव मिले तो प्रपोज करें ।
प्रेम मधुर है, मन कहे यही है तो किसी को प्रपोज करें ।।
Kavitarani1
115
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें