सर्दी है / sardi hai
सर्दी है
हवायें सर्द है, सिरहन है,
ये सर्दी का मौसम है ।
हाँ ! ये सर्दी का मौसम है ।
तुम्हें क्या लगा था, किसी ने मजाक किया,
ऊपर जाके एसी फुल किया ।
या फ्रिज का दरवाजा खोल दिया ।
अब बोल दिया तो अच्छा किया,
जा जाके अलाप जला ।
मेरा मुड खराब है ।
मुझे ना जला ।
हाँ मुझे ना जला ।
अब मुझे पता लगा तो आग ना बन ।
मेरी सर्द सांसो का विलाप ना बन ।
ना पुछ क्या हुआ ।
ना पुछ कैसे तु जल रहा ।
जा बाहर जा,
जाके रट्टा मार ।
हाँ पुछ किसी और से कि
"क्या ये सर्दी का मौसम है ?"
"ये सर्द हवायें क्यों चल रही है ?"
"इतनी सर्दी क्यों पड़ रही है ?"
जहाँ सेंस तेरा खराब है ।
वहाँ काॅमन सेंस ना होना आम बात है ।
हाँ ! ये बात है,
है जो वही पुछना,
और मेरे जैसो का रिसना ।
जहाँ पहले ही जिन्दगी इतनी सुर्ख़ है ।
रातें रोज जहाँ सिहरती है ।
सिसकियाँ रोज निकलती है ।
वहाँ यही कहना पङेगा,
हाँ ! सर्दी है।।
Kavitarani1
123
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें