तारे गिन रहा हूँ | Tare gin rha hun
तारे गिन रहा हूँ
खुले आसमान के तले,
बैठ अकेले,
अपने कल के सपने चुन रहा हूँ ।
मैं काली रात में,
अकेले में,
अपने सपने बुन रहा हूँ ।
मैं तारे गिन रहा हूँ ।
एक छोर से शुरू,
दुजे छोर पर खत्म करता,
मैं उलझनों में उलझ रहा हूँ,
गिनती अधूरी रहती,
अधुरे सपने बुन रहा हूँ,
काले आसमान में,
चमकते, बुझते तारे गिन रहा हूँ,
मैं सपने बुन रहा हूँ ।
कोई आये सुन मुझसे,
कैसे रहे अकेले में दिन मेरे,
अकेलेपन के ख्वाब सहेज रहा हूँ,
मैं अकेले में,
अपने सपनेे चुन रहा हूँ ।
खुले आसमान के तले,
तारे गिन रहा हूँ ।।
Kavitarani1
51
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें