तुम याद करोगे / Tum yad karoge
तुम याद करोगे
चाहे जैसे हो, तुम बात करोगे ।
किसी से भी कहो, मेरी कहोगे ।
भूलने की कोशिश होगी ।
पर किस्से-कहानियों के साथ रखोगे ।
तुम मुझे याद करोगे ।।
आएंगे दिन वो भी ।
मैं पराया होऊंगा, होगी पराई तुम भी ।
जैसे मिट गये यार पुराने सारे ।
मुझ से भी मिट जायेंगे याराने ।
नये किस्से - कहानियाँ होंगी ।
पर कभी कहीं जो पलट कर देखोगे ।
मेरे लब्जों को याद करोगे ।
मुझे तुम याद करोगे ।।
अच्छा किरदार रहा, कदर ना की ।
मौका मिला था, खुलकर बात ना की ।
साथ मांगा साथ ना दिया ।
मैने उसे छिड़क कर छोड़ दिया ।
दिया ना भाव कभी ।
ऐसे ही मेरी बात करोगे ।
तुम मुझे कभी जो याद करोगे ।।
जीवन सफर में सफर किया है ।
सबसे सिखा सिख बता रहा है ।
मन मेरा कह रहा है ।
चल रही है बातें कई ।
कई चहरे सामने खैल रहे है ।
मैं उन्हें याद रखुगाँ ।
मैं भी खैला बात करके जो,
मुझे तुम याद रखोगे ।।
कौन था जीवन सफर में अलग मिला?
जब जब भी ये बात होगी ।
या मुझ जैसे से मुलाकात होगी ।
तुम मुझे याद करोगे ।।
Kavitarani1
110
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें