ऐसे तो | Aise To



विडिओ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

ऐसे तो


ऐसे तो जीया जायेगा ना,

ना ही बुलन्दियाँ मिलेगी कहीं ।


रोज खुद को समझाना पड़ेगा,

और खुद से लड़ना होगा फिर ।


सपना संजोया है मेहनत करनी पड़ेगी, 

रुकावटों को दरकिनार करना होगा ।


जीना है शान से तो खुद को,

और दुनिया को नाराज करना होगा ।


मन मारना पड़ेगा कई बार को,

कई बार घूटना भी पड़ेगा ।


हार भी मिलेगी हर बार को,

और चोट भी मिलेगी कई बार को ।


तभी अनुभव बताया जायेगा,

कहानियाँ तभी बनेगी ना ।


ऐसे तो रह जायेगा किस्सा,

गुमनाम पन्नों का बना हिस्सा ।


खाली तस्सली से तो पुछा जायेगा ना,

ऐसी तो जीया जायेगा ना ।।


Kavitarani1 

64

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya