इस होली तुम जरूर आना / Is holy tum jarur ana


Holi par jarur ana - click here to see video


इस होली तुम जरूर आना 


कितने बरस बीत गये ।

तुम ना आये होली खेलने को ।

सारे रंग सुख गये, 

तुम ना आये मनाने को ।

आयी होली फिर से देखो,

रंग परवान चढ़ गये ।।


कितनी शिकायते है कहने को ।

बैठा है मन मनुहार सुनने को ।

सब भूल जाता हूँ मैं, 

तुम भी भूल जाना ।

इस होली मेरे साथ,

 होली खैलने तुम जरूर आना ।।


प्रकृति बहार लाऊं मैं  ।

खुशियां रंग लाना तुम ।

बातें हजार सुनाऊं मैं।

सतरंगी कर जाना तुम ।।


रूठा रहूँ कितना ही मैं ।

आकर मुझे मनाना तुम ।

बहाने आये हजार रोकने को ।

पर इस होली जरूर आना तुम ।।


रंग लाना मुस्कान लिये ।

गुलाल लाना सुकून लिये ।

मिश्री घुली शरबतें पिलाना ।

नजरों से नजारे सजाना ।।


देखूं ना जो तेरी ओर मैं  ।

आज आवाज देकर जरूर बुलाना ।

मानूं ना जो बात तो,

जोरी से चिढ़ ही जाना ।

मनुहार करूं तुमसे मैं,

इस होली तुम जरूर आना ।।


Kavitarani1 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya