तु और तेरी बातें, Tu aor teri batein
तु और तेरी बातें
पढ़ता - रहता कहता ना था,
अकेला था पर, अब सहता ना था ।
दिन गये बित, वो जिन्दगी की शीत भी ।
अब ऋत बदल गयी, और रातें भी ।
पर एकान्त में याद आती है,
तु और तेरी बातें ।।
क्या गजब थी अपनी मुलाकातें ।
वो झट से तेरा मुस्कुराना ।
तेरी मस्त आवाज, और मेरा गाना ।
याद आ रही है, तु और तेरी बातें ।
अधुरी रह गई वो रातें ।
तु और तेरी बातें ।।
जरा याद कर वो एक दिन,
मैं था अकेला जब तेरे बिन,
मैं साँप सा तङप रहा था,
जब कुछ घडियाँ साथ बिताई,
पहली बार तुमने जान बचाई,
फिर से कृपा काम आई,
फिर तेरा था मुस्कुराना,
होंसला देना और गले लगाना,
भूले भूलाया ना जाता है,
अकेले में याद आता है,
कि कैसी थी तन्हाई वो,
तु और तेरी बातें वो ।।
वो सर्दी का मौसम था,
तु पास बैठी थी,
देख तुझे पास मैं दंग रह गया,
शर्माई तु और में बह गया,
परवाह ना कि लोगों की,
या शायद मैं तुझमें खो गया,
याद है मुझे तबकि सारी,
तु और तेरी बातें ।।
वो दिन जब तुमनें मुझे याद किया,
वाट्स एप्प से मेरे मैसेज किया,
मैं तेरे लिए था दौड़ा आया,
गले लगाकर प्यार पाया ।
तेरी गोदी में सर रख कर सोना,
वो तेरा एक बहाना फिर,
तेरा मेरी गोद में सोना,
कितना प्यारा था दिन वो,
और कितनी प्यारी थी तुम और तुम्हारी बातें ।।
फिर वो एक दिन या आया जब तुमने साङी ली,
मेरे लिये ही एक पल में तैय्यारी की,
मेरे सामने मुझसे आँखे बंद कराना,
और साङी पहन निमट कर आना।
धीरे-धीरे मुझे बुलाना,
मुझे छुना और अपना रूप बताना,
आँखों से प्यार का रस लुटाना,
गलों को चुमने से पहले दुप्पट्टा ओढ़ाना,
और आशिकी फ़िल्म का वो तराना,
याद है मुझे 'तु और तेरा शर्माना" ।।
कितना प्यारा था अपना फसाना,
नजरो से तेरा - मेरा नजरें मिलाना,
दिनों बाद दर्शन को पाना,
त्योहारों पर पास बुलाना,
तेरा मुझे चिढ़ाना,
तेरा मुझे रिझाना,
याद है मुझे 'तु और तेरा बहाना' ।।
जब भी मिलने का मन होता,
तेरा इंतजार करता था,
मैसेज से बात करता था,
और ना करने पर लड़ता था,
पहली बार ईश्क का मजा लिया,
तुझ संग प्यार का रस पिया,
दिल तुझे ही दिया,
और अब यादों में तुझे सिया,
याद आता है तो लिख देता हूँ,
तुझे और तेरी बातें ।।
अब सब फंसाने हैं,
गुजरे जमाने है, अफसानें हैं,
तु दूर कहीं दिल से रहने लगी,
मैं दूर कहीं जीने लगा,
अब रातें बिन प्यार गुजरने लगी,
एकान्त में भी मुश्किल तेरी यादें जगी,
बस एक किस्सा है,
तु और तेरी बातें,
मेरी गुजरी जिन्दगी का
एक हिस्सा है ।।
Kavitarani1
128-130
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें