तुम छोड़ जाओगी, Tum chhod jaogi


Click here to see video - तुम छोड़ जाओगी

तुम छोड़ जाओगी 


मुझे पता है तुम भी एक दिन मुझे छोड़ जाओगी । 

बातें कितनी ही कर लें हम पर तुम बेवजह रूठ जाओगी ।

कोई कस्में वादे नहीं की हमनें, 

पर बातों से भी तुम अपने एक दिन मुकर जाओगी ।

मुझे पता है तुम भी मुझे सताओगी ।।


मैं मिन्नतें करता रहुगाँ मनाने की, 

और तुम नहीं मान पाओगी ।

जानता हूँ मैं गुनहगार नहीं रहूँगा ।

पर मेरी दोस्ती को तुम ठुकरा जाओगी ।

मुझे पता है तुम भी एक दिन अकेला कर जाओगी ।।


मन भर जायेगा मुझसे तुम्हारा,

या कहीं मन फिर लगाओगी ।

मेरी बातें पुरानी लगने लगेगी,

या मेरे से ऊब जाओगी ।

कारण चाहिये होगा ना दुर जाने को,

पर तुम बेवजह लड़ जाओगी ।।


समझाना चाहुगाँ भी मैं जो,

तुम नकारते जाओगी,

एक दिन फिर आयेगा,

और मुझे भी बुलाओगी ।

मैं समझता रहुगाँ सब,

पर फिर भी तुम सब बहाने लेकर समझाओगी,

और तुम फिर छोड़ जाओगी ।।


मुझे पता है तुम मेरी कभी हो नहीं पाओगी ।

बना भी गई मेरी जिन्दगी तो तोङ भी जाओगी ।

वक्त बदलेगा मन बदलेगा,

और आखिर तुम छोङ जाओगी ।।


Kavitarani1 

119

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐ भारत के वीरो जागो / E Bharat ke veero jago

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya