यह एक पड़ाव है सार नहीं, Yah ek padav hai saar nhi



Click here to see video

श्रेष्टता के शिखर को मुकाम कई, हर मोङ पर मिलते हैं पङाव कई। जब हम अपने बङे लक्ष्य को साधने के लिए मेहनत कर रहे होते हैं तो हमें अपने जीवन के इस सफर में कई सारे छोटे लक्ष्य प्राप्त होते हैं, पर हमें उन्हें पाकर संतुष्ट नहीं होना है और आगे बढ़ना है।


यह एक पड़ाव है सार नहीं 


हँसते - खिलखिलाते चेहरे हैं, 

आँखो में मस्ती हैं, 

मुस्कुराता आलम है, 

पर जानता हूँ मैं ये,

यह एक पड़ाव है सार नहीं । 


धूप है अब कोहरा नहीं, 

खुले आसमान पर बादलों का पहरा नहीं, 

बहता दरिया है सामने अब तालाब नहीं, 

खुशनुमा है मौसम और ताजगी, 

यह एक पड़ाव है सार नहीं । 


अभी कोई परीणाम नहीं, हार नहीं, 

सपनों की सेज के आसार नहीं, 

सब कुछ बस लय में है, 

मंजिल के ये कोई हाल नहीं, 

यह एक पड़ाव है सार नहीं । 


आनंद में आज है,

मौज में है पल कई,

सोंचने का समय नहीं, 

रूकने का मन नहीं, 

चिंता करे भविष्य की 

ऐसी अभी रहे हालात नहीं, 

पानी है मंजिल कोई और,

यह बस एक पड़ाव है सार नहीं ।।


Kavitarani1 

104

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर से | Fir se

सोनिया | Soniya

तुम मिली नहीं | Tum mili nhi