बच्चा है / bachcha hai
मन बच्चा है
हाँ मन का कच्चा हूँ,
कहते है लोग मैं बच्चा हूँ ।
सच ही थोड़ा जमता है,
मुझपे थोड़ा जमता है,
कान का कच्चा हूँ,
मन का सच्चा हूँ ।
सबके लिए अच्छा हूँ,
शायद इसीलिए कहते है,
मैं अभी बच्चा हूँ ।।
संभलता नहीं जाने क्यों,
वश में रहता नहीं ये,
नादान है अभी भी,
शैतान है अभी भी,
आ जाता बहकावे में ,
करता सब कहावे में ,
अच्छा ये लगता है,
बच्चा ये रहता है,
मन का बच्चा है,
रवि अभी बच्चा है ।।
Kavitarani1
179
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें