जाना है / Jana hai



Click here to see video

जाना है 


जैसे चलता रवि सुबह को पूरब से,

और जाता है दिन ढलने पर पश्चिम ये,

वैसे मेरा सफर शुरू होने को है ।

पूरब से पश्चिम रवि जाने को है  ।


अब कल तक की बात है ,

रात काटनी है यही बात है,

जाना है कर्म भूमि को निरंतर चलते हुए, 

पूरब से पश्चिम जाने को है ।


 Kavitarani1 

237

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फिर से | Fir se

सोनिया | Soniya

तुम मिली नहीं | Tum mili nhi