काश ! तुम होती साथ / Kash ! Tum hoti sath



Click here to see video

काश ! तुम होती साथ 


देखो बादल छा गये ।

पर्वत पर मण्डरा गये ।

कुछ अठखेलियों सा कर रहे ।

कुछ बुँदे बरसा रहे ।

छायाँदार महोल हुआ ।

ठण्डाई का आलम हुआ ।

घुमने का मन कर रहा ।

काश ! तुम होती साथ ।

तो खुब मस्ती करते ।

पानी की बुँदो से लड़ते ।

हवाओं से बातें करते ।

बादलों की सवारी करते ।

झूमते - मौज करते ।

साथ में बहुत खुश रहते ।

अगर तुम साथ होते ।

कुछ बातें मन में सोंच ।

खुद ही निहारता बादलों को रोज ।

रोज नयी कहानी लिखता ।

तेरे जीवन में आने की राह तकता ।।


Kavitarani1 

241

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya

फिर से | Fir se