मेरे शहर में / mere shahar mein


Click here to see video

मेरे शहर में 


आ गई तुम, फिर मेरे शहर में, 

पलट कर देख रही हो,

सब अच्छा चल रहा है ना,

फिर क्यों जख्म खुरेच रही हो,

क्या मैं हूँ वो जो याद आया,

या मेरे शहर की मीनारों ने बुलाया,

बहुत सुन्दर घर है देखने को, 

क्यों मेरी कुटिया निहार रही हो,

आ गई ना तुम, फिर मेरे जहन में, 

भूल गया था मैं, 

याद आ गई ना फिर, मेरे वहन में, 

तुम रह लोगी पता है मुझे, 

मुझसे ना हो पायेगा,

इसीलिये तुम देखती रहो,

मुझसे अब ना देखा जायेगा,

फिर ना सहा जायेगा ।

खुश रहो तुम मेरे शहर में ।।


Kavitarani1 

211

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वो मेरी परवाह करती है | vo meri parvah karti hai

सोनिया | Soniya

फिर से | Fir se